चंडीगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 14 मई से शुरू हो जाएगा और अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा। आज से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्लाॅट ओपन कर दिए जाएंगे। शहर के स्कूलों व कॉलेज में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करने के लिए सेंटर बनाए गए है, जिससे लोगों को कम समय में जल्दी वैक्सीन डोज लग सके।
आप भी कोविन प्लेटफार्म या आरोग्य सेतु एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हाेगा। उसी काे वैक्सीन डाेज दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन करवाते समय सेंटर और समय फ़िक्स कर लें। जो समय आप फ़िक्स करें उसी समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच जाएं। सीधे अस्पताल में जाने पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
Specail Note:- 18 से 45 उम्र के लोग, जो CoWin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की जद्दोजहद कर रहे हैं, परेशान न हों। स्लॉट 3 बजे के बाद खुलेगा। तीन बजे के बाद वह रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
चंडीगढ़ में 10 में से 7 स्थान आईडेंटिफाई
डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज और वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नोडल ऑफिसर डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि शुरू में सात सेंटर आईडेंटिफाई कर लिए हैं।
इनमें गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल मनीमाजरा, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-45, जीएमएसएच-16 ऑडिटोरियम (तीनों में 200-200 स्लॉट), पीजीआई लेक्चर थियेटर, एचएस जज डेंटल हॉस्पिटल पीयू सेक्टर-25, जीएमसीएच-32 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मलोया (चारों में 100-100 स्लॉट) शामिल हैं। इन जगहों पर सेंटर का सेटअप बनाना आज से शुरू होगा। बाकी के तीन सेंटर्स भी आज तय किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि रिस्पांस बढ़ता है तो स्लॉट बढ़ाए जा सकते हैं। प्रशासन ने सीरम इंस्टीट्यूट से 300 रुपए में एक डोज की खरीद की है। यानी प्रशासन ने 99 लाख रुपए में खरीदी हैं।
हालांकि प्रशासन 18 से 44 साल के एज ग्रुप को फ्री में लगाए जाएगी। PICTURES SHOWN ARE FOR ILLUSTRATION PURPOSE ONLY