अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ मरीजों को मिलेगा। हिमाचल में निजी कंपनी चार्टर एयरक्राफ्ट सर्विसेज (Charter Aircraft Services) और केस्ट्रेल एविएशन (Kestrel Aviation) द्वारा निजी एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। अभी तक इस एयर एंबुलेंस सेवा (Air ambulance services) के जरिए किसी भी मरीज को शिफ्ट नहीं किया गया है, लेकिन इस सेवा का फायदा अब हिमाचल निवासी भी उठा सकते हैं।
मरीज को 20 मिनट में शिमला से चंडीगढ़ (Shimla to Chandigarh Air Ambulance) शिफ्ट किया जा सकता है। हाई परफॉर्मेंस अगुस्ता-119 हेलिकॉप्टर्स को एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें एक बार में छह से सात लोगों को ले जाया सकता है। अभी तक कंपनी का हेलिकॉप्टर देहरादून में ही है, लेकिन हिमाचल से कोई कॉल आती है, तो देहरादून से यह हेलिकॉप्टर मात्र 30 मिनट में हिमाचल पहुंच जाएगा।
वहीं, कंपनी ने हिमाचल सरकार से बात की है कि यदि सरकार उन्हें हेलिकॉप्टर को खड़े होने के लिए हेलिपेड उपलब्ध करवाती है, तो वह हेलिकॉप्टर को हिमाचल में ही रखा जाएगा। जिसके लिए शिमला के संजौली में हेलिपैड मांगा है। यदि सरकार शिमला में हेलीकॉप्टर खड़ा होने की अनुमति दे, तो यह लोगों के लिए फ्लाइट का शुल्क भी आधा हो जाएगा। उधर, कंपनी के प्रवक्ता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि यह सेवा निजी तौर पर है।
यदि कोई इस सेवा चाहता है तो उसे कंपनी को इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा। एक फ्लाइट का शुल्क कम से कम दो घंटे का चार्ज किया जाता है और शिमला से चंडीगढ़ की दूरी सिर्फ 20 मिनट की है। ऐसे में कंपनी उड़ान का ही शुल्क चार्ज करेगी।
कंपनी पिछले छह साल से उत्तराखंड में यह सेवा दे रही है। यहां पर सरकार द्वारा जनता के लिए यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
वहीं, कंपनी से किसी भी प्रकार की एयर एंबुलेंस सेवा के लिए 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है ! कंपनी से वेबसाइट http://charterplaneindia.com/ या फोन नंबर 9872832727, 8347550515, 9915700727 पर संपर्क किया जा सकता है।