कोरोना महामारी में चंडीगढ़ में कई प्राइवेट हॉस्पिटल पेशेंट की खूब जेब काट रहे हैं। पेशेंट से ट्रीटमेंट के नाम पर लाखों रुपये के बिल बना रहे हैं। जो पैसा देना बंद कर देता है उससे ऑक्सीजन खत्म हो जाने का डर दिखाकर उससे बेड खाली करा लेते हैं।
इस तरह लोगों से कोरोना इलाज के नाम पर लूट न हो प्रशासन ने सभी स्तर पर रेट निर्धारित कर दिए हैं। यह कोविड केयर के पैकेज प्रशासन ने बनाए हैं।
जो पेशेंट माइल्ड सिकनेस के साथ हॉस्पिटल आते हैं। जिन्हें हम हल्के बीमार कहते हैं उन्हें अगर एक दिन के लिए दाखिल करना होता है तो उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल प्रतिदिन के हिसाब से 5500 और नॉन एनएबीएच 4500 चार्ज कर सकते हैं।
वहीं पेशेंट जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाते है। पेशेंट को आइसोलेशन बेड, सुपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन की जरूरत है तो उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 9000 रुपये से ज्यादा चाज नहीं करेगा। इसमें 1200 रुपये की पीपीई किट भी शामिल रहेगी।
वहीं जो हॉस्पिटल एनएबीएच से एक्रीडिटिड नहीं है, 8000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें भी पीपीई शामिल रहेगी।
एक जनरल पेशेंट जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। मरीज को आइसोलेशन बेड, सुपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन की जरूरत है। उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 9000 रुपये से ज्यादा नहीं लेगा। इसमें 1200 रुपये की पीपीई किट भी शामिल रहेगी।
वहीं जो हॉस्पिटल एनएबीएच से एक्रीडिटिड नहीं है उससे 8000 रुपये लिए जा सकते हैं। इसमें भी 1200 रुपये पीपीई किट शामिल रहेगी।
पेंशेंट जो आईसीयू में है लेकिन वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 14000 जिसमें 2000 पीपीई किट शामिल रहेंगी। वहीं नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड 13000 रुपये ले सकते हैं। इसमें 2000 रुपये पीपीई किट के शामिल रहेंगे। पेशेंट जो आईसीयू में हैं और वेंटीलेटर केयर की जरूरत है उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 16500 रुपये चार्ज करेंगे। इसमें 2000 रुपये पीपीई किट के शामिल रहेंगे। जबकि नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 15000 रुपये चार्ज करेंगे। इसमें भी 2000 पीपीई किट के रहेंगे।
यदि हॉस्पिटल संबंधी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप इनकी शिकायत 0172- 275038, 2752063, 2728703, 9779558282 पर कर सकते हैं।