चंडीगढ़ में मिनी लॉकडाउन को प्रशासन ने आगे एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। इस दौरान सभी गैर-अनिवार्य दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि पहले की तरह ही दिन में लोगों के बाहर निकलने पर रोक नहीं रहेगी। लेकिन व्यापारी वर्ग को अभी कामकाज बंद ही रखने होगें।
जबकि प्रशासन ने सभी पुराने नियम को लागू किया हैं। प्रशासन ने इस बार यह साफ कर दिया है कि अगर कोई गैर-अनिवार्य दुकान खुली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि सोमवार को ट्राइसिटी के अधिकारियों के साथ सोमवार को मीटिंग कर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने 25 मई सुबह पांच बजे तक मिनी लॉकडाउन की घोषण कर दी।
शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और दोनों दिन लोगों के घर से बाहर निकलने पर भी रोक रहेगी। पहले की तरह स्कूल, एजुकेशन इंस्टीटयूट, टुरिस्ट पलेस जैसे सुखना लेक, रॉक गार्डन बंद रहेंगे। जबकि शराब के सभी ठेके भी बंद रहेंगे।
लेकिन चंडीगढ़ से किसी भी अन्य राज्य से लोग आ और जा सकेंगे। बैंक खुले रहेंगे जिसमें सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ को आने की मंजूरी होगी। निजी दफ्तर खुले रहेंगे। सुबह सैर करने की परमिशन रहेगी। डीसी की इजाजत के बाद शादी में 20 तो अंतिम संस्कार में 10 लोगों की मंजूरी रहेगी।
चंडीगढ़ के व्यापारियों को उम्मीद थी कि पंजाब की तर्ज पर उन्हें इस बार राहत मिलेगी लेकिन उन्हें छूट नहीं मिली है। हालांकि प्रशासक ने डीसी मनदीप सिंह बराड़ को आदेश दिए हैं कि कुछ दिनों बाद शहर के विभिन्न व्यापारी, बाजार संघ और उद्योग संघों के साथ बैठक करें और उन्हें कैसे राहत पहुंचाई जा सके, इस पर चर्चा करें व उनके सुझाव लें। वहीं प्रशासक ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे घर में ही रहें और बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें।