मोहाली के बाद अब पंचकुला में भी ड्राइव-थ्रू कोविद-19 वैक्सीनेशन (Drive-Thru vaccination in Panchkula) शुरू होने जा रहा है।
मोहाली में Drive-Thru वैक्सीनेशन कैम्प की सफलता के बाद अब पंचकुला उपायुक्त ने भी Drive-Thru वैक्सीनेशन को जिले में शुरू करने की इजाजत दे दी है। 21 मई से यह सुविधा शुरू की जा रही है।
Drive-Thru वैक्सीनेशन जिले में 2 दिन के लिए लगाया जा रहा है शुक्रवार और शनिवार। वैक्सीनेशन दो सेशन में लगाई जाएगी। पहला सेशन सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगा और दूसरा सेशन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा।
जिन्हें भी अभी तक वैक्सीनेशंस स्लॉट नहीं मिल पाया है वह भी Drive-Thru वैक्सीनेशन में हिस्सा ले सकते हैं और वैक्सीन लगवा सकते हैं। यह कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव सभी उम्र वालों के लिए है। चाहे आप 18+ या फिर 45+ आपको सिर्फ वेबसाइट पर जाकर सेल्फ रजिस्टर करना होगा और आप कैम्प में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप पंचकूला के सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में लगाया जा रहा है।
Drive-Thru वैक्सीनेशन कैंप में आपको किसी भी तरह का स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको वेबसाइट cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और आप डायरेक्ट Drive-Thru में अपनी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।