Home » Others » Paytm से यूजर्स को मिलेगी वैक्सीन स्लॉट बुकिंग, मिलेगा अलर्ट

Paytm से यूजर्स को मिलेगी वैक्सीन स्लॉट बुकिंग, मिलेगा अलर्ट

कोरोना वायरस से देशभर में करीब 17 महीने से ज्यादा समय हो चका हैं। इसकी दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हुई। अब इसके संक्रमण के मामलों में कम हो रही हैं। वहीं, सरकार ने देश भर में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया हुआ है। कई कंपनियां वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध करवाने के बारे में जानकारी दे रही हैं।

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेटीएम पर यूजर्स अपने एरिया में वैक्सीनेशन के लिए नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट पा सकेंगे। कंपनी कोविड वैक्सीन स्लॉट के लिए एक नया टूल लॉन्च कर रही है जिससे यूजर्स स्लॉट देख पाएंगे । इस टूल के जरिए यूजर्स को उनके एरिया में नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट भी मिलेगा।

ऐसे में पेटीएम की ओर से भी यह सुविधा दी जा रही है कि कोई भी इससे कोविड-19 वैक्सीन्स स्लॉट को खोज सकता है।

कैसे देखे वैक्सीन स्लॉट

पेटीएम में वैक्सीन स्लॉट के लिए आप मिनी एप्प स्टोर पर जाकर वैक्सीन फाइंडर  Paytm Vaccine Slot Finder  में रजिस्टर हो सकते है फिर पिन कोड सर्च में अपना पिन कोड भरकर या जिले में अपने जिले का नाम भरकर, एज ग्रुप में 18-44 या 45+ को टिक कर पहली डोज पर टिक कर वैक्सीन स्लॉट की उपलब्धता चैक कर सकते हैं। यही नहीं अगर स्लॉट बुक नहीं होता है तो आप चाहे तो नोटिफिकेशन में स्लॉट कब मिलेगी यह भी चुन सकते हैं।