चंडीगढ़ के थियेटर आर्टिस्ट गुरचरण सिंह चन्नी का आज सुबह निधन हो गया। वे कोरोना पॉजिटिव थे। चन्नी भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के स्टूडेंट रहे हैं।
सेवा ड्रामा रेपेट्री कंपनी के निदेशक जीएस चन्नी पिछले 40 वर्षों से थियेटर से जुडे हुए थे। उन्होंने अपने हुनर के जरिए 100 से ज्यादा कलाकारों को थियेटर जगत की बारीकियां सिखाई हैं। पिछले सालों से चंडीगढ़ के अस्पतालों में जाकर बीमारों को भी खुब हंसाया है। इस कलाकार ने चंडीगढ़ के साथ अलग-अलग जगहों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों जैसे शारिक, पंजाब 1984, सज्जन सिंह रंगरूट जैसी कई फिल्मो में काम किया था । गुरचरण सिंह चन्नी की मैरिज हरलीन कोहली से हुई थी जो पेशे से वकील है। दो बच्चे हैं, सुखमनी कोहली और ज्ञान देव।