Home » Videos » पंचकूला से लुधियाना के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस

पंचकूला से लुधियाना के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस

हरियाणा सरकार जल्द ही अब पंचकूला से हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है जिले के पिंजौर में हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए सरकार ने हाई लेवल मीटिंग की। सीएम मनोहर लाल की मीटिंग के बाद बताया कि प्रदेश को जल्द ही पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड से एयर कन्नेक्टिीविटी के लिए एविएशन साइट की एंट्री सुधारने का काम शुरू हो गया है ताकि यहां पर हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस के लिए एयरपोर्ट डेवेल्प किया जा सकें।

पिंजौर की इस साईट को एयरपोर्ट की तरह बनाया जा रहा है। जिसके लिए बकायदा इंफास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है।

आप को बता दें कि पिंजौर के सिविल एयरोड्रम में रनवे छोटा होने के कारण यहां सिर्फ टू सीटर, फोर सीटर, सिक्स सीटर प्लेन और हेलीकॉप्टर ही उतर सकते हैं। ऐसे में यहां से हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है। यहां से शिमला, कुल्लू मनाली, हिंडोन, देहरादून, हिसार, धर्मशाला और लुधियाना शहरों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना है।

फिलहाल अभी तक चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ हिसार के लिए हैलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस चल रही है। इसका किराया तकरीबन 1750 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसकी खास बात है कि हिसार तक सफर पुरा करने में सिर्फ 50 मिनट लगते हैं।