ट्राईसिटी के पैराग्लाइडिंग शौकिनों को अब हिमाचल का रूख नहीं करना पडेगा। अब पंचकूला के मोरनी में पैराग्लाइडिंग की सुविधा की शुरूआत होने जा रही हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के कारण सीएम मनोहर लाल के 5 मई को होने वाले समारोह को टालना पडा।
आप को याद दिला दें कि मोरनी में सीएम मनोहर लाल ने एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत करनी थी। हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स टूरिज्म शुरू करने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसका शुभारंभ किया जाएगा। यहां पैराग्लाइडिंग समेत वॉटर स्पोर्ट्स के लिए ट्रायल पहले से हो चुके है, जोकि सफल रहे है। पैराग्लाइडिंग करने वाले मोरनी से फ्लाई करके टिक्कर ताल में लैंड करेंगे।
मोरनी में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कैंपिंग, ऑफ रोड कार रैली, साइकिल रेस, माउंटेन बाइकिंग ट्रैक्स, रोड ट्रैकिंग, विजिट टू हर्बल वाटिका जैसी एक्टीविटी भी होगी। इसके अलावा एरिया में जल्द ही हॉट एयर बैलून राइड भी शुरू की जाएगी। यहां कैंप, ट्रैकिंग की सुविधा होगी। थापली फॉरेस्ट एरिया में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा शुरू की जाएगी। होम स्टे, फार्म स्टे पॉलिसी को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। ट्रेकिंग और होम स्टे के पैकेज होंगे।
मोरनी एरिया को विकसित करने के लिए मोरनी-रायपुररानी रोड को 22 फुट तक चौडाई बढ़ाई का फैसला किया गया है। मोरनी में कंक्रीट से बनने वाले होटल के बजाए पर्यटकों के लिए अस्थाई और नेचर फ्रेंडली हट्स बनाई जाएगी।
पंचकूला के विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला का मोरनी एरिया पर्यटन हब बनाकर तैयार है। सैलानियों को लुभाने के लिए इसे ओर शानदार और सुंदर बनाया जाएगा। ताकि यहां के युवाओं के लिए रोज़गार के सुनहरे अवसर पैदा किये जा सकें।