पंचकूला मेें सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप Vaccination on Wheels Camps का आज से शुरू हुआ। जिसमें सैकडों की तदाद में युवाओं ने जोश और उत्साह से वैक्सीन लगाई।
सुबह 7 बजे से अपनी गाडियों में आकर लाइन में लग गए थे जो तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर तक देखने को मिली। पंचकूला पुलिस Panchkula Traffic Police ने सिक्योरिटी का जिम्मा बाखूबी संभाला हुआ था। केवल हैफेड चौंक (Hafed Chowk ) से आने वालों को ही पुलिस एंट्री Entry दे रही थी।
आपको बता दें कि पंचकूला में पहली बार मोहाली की तर्ज पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप Drive Thru Vaccination Camp लगाया गया है। जिसमें आज सुबह से ही वैक्सीनेशन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं। इस कैंप में आने से पहले आप को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाने के बाद परेड ग्राउंड में एंट्री दी जाएगी।
बिना रजिस्ट्रेशन के आने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा था। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन पहले दो अलग-अलग शिफ्टों में चलना था लेकिन अब लेकिन बढ़ते रश को देखते हुए वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। जिसमें कोई ब्रेक नहीं होगा। टीम शाम 4 बजे तक सभी आए लोगों को टीका लगाएगी।
डीसी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि कैंप के एक शिफ्ट में 300 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया हैं। यदि लोगों की संख्या ज्यादा होगी तो ज्यादा सेंटर तैयार किए जाएगें।
यहां गाड़ी में बैठे हुए सिर्फ चार लोगों को ही वैक्सीन लगाएंगे और करीब आधा घंटे तक उन्हें सुपरविजन में रखने के बाद उन्हें भेज दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रशासन की ओर से सेक्टर-7 की डिस्पेंसरी को भी स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है ताकि पंचकूला के लोगों को वहां भी ले जाकर उन्हें वैक्सीन लगवा सके।