पंचकूला में लॉकडाउन को देखते हुए हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने अपने सभी कैटेगरी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिना सरचार्ज के बिल पेमेंट करने की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। चीफ इंजीनियर कॉमर्शियल के पत्र के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण उपभोक्ताओं की सुविधा को सामने रखते हुए यह फैंसला लिया गया है।
कारपोरेशन के अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय से जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के भुगतान की तिथि 3 मई से 24 मई तक है, अब वे बिना लेट पेमेंट के 3 जून तक भर सकेंगे।
इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि उप-मंडलों में उपभोक्ताओं को कार्यालय न आना पडें। इसके लिए लोगों को आनलाइन बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बिना सरचार्ज के बिल भुगतान तिथि का विस्तार स्कीम को सावधानीपूर्वक अनुपालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाने के निर्देशित किया है।
आप को बता दें कि ट्राइसिटी में चंडीगढ़ ने भी बिजली और पानी के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की डेट आगे बढ़ाई थी।