पंचकूला में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में होमगार्ड के जवान के सिर पर युवकों ने डंडा मारकर लहूलहान कर दिया। हमले में पुलिस की पीसीआर गाड़ी पर तोडफ़ोड़ की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों का मैडिकल कर गिरफ्तार कर लिया है।
पंचकूला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 3 में गाड़ी में बैठ कर 3 युवक शराब पी रहे थे। (Three drunk youth attacked Panchkula Police) जब पीसीआर कर्मियों ने वहां पहुंचकर उन्हें शराब पीने से रोका और वहां से जाने को कहा। लेकिन तीनों लडक़ों ने उलटा पीसीआर कर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसमें एक होमगार्ड जवान के सिर पर डंडा दे मारा।
तीनों आरोपियों का पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी व PCR गाड़ी पर हमले का वीडियो वायरल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे तीन लडक़े एक कार में बैठकर शराब पी रहे है। लॉकडाउन के दौरान पीसीआर पर तैनात राजेश कुमार व होमगार्ड का जवान फौजा सिंह गश्त करते हुए स्टेडियम के पीछे पहुंच गए। उन्होंने देखा कि तीन लडक़े गाड़ी के अंदर शराब पी रहे थे ।
पुलिसकर्मियों ने तीनों युवकों को शराब पीने से रोकते हुए वहां से चले जाने के लिए कहा जिसके बाद तीनों लडक़े उनके साथ बदतमीजी करने लगे। लडक़ों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। एक लडक़े ने डंडा निकाल कर होमगार्ड के जवान फौजा सिंह के सिर पर मार दिया जबकि ईएचसी राजेश कुमार के लात-मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने मामले को बढ़ता देख सेक्टर 21 पुलिस चौकी में पीसीआर को सूचना दी।
सूचना पाकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तीन लडक़ों को काबू किया। तीनों लडक़ों और घायल पुलिस कर्मचारियों को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। जहां पर दोनों पुलिसकर्मियों का उपचार कराया गया और तीनों लडक़ों का मेडिकल कराकर वापस सेक्टर 21 चौकी ले जाया गया है। आरोपी लडक़ों की पहचान रित्विक राठौर जीरकपुर निवासी, मोहित एमएस एनक्लेव ढक़ोली और अंकुश कैथल निवासी के रूप में हुई है।