Home » Videos » अब पंचकूला में जल्द ले सकेगे नाइट फूड स्ट्रीट का मजा

अब पंचकूला में जल्द ले सकेगे नाइट फूड स्ट्रीट का मजा

पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर नाइट फूड स्ट्रीट को बनाया जा रहा हैं। प्रशासन दिल्ली हाट की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला नगर निगम की ओर से सेक्टर-7, 8, 9 और 20 में साइट का चयन किया गया है।

अब जल्द ही शहरवासी रात के समय भी अपना पसंदीदा फूड का जायका ले सकेंगे। जल्द ही इन साइट को निगम डेवलप कर इच्छुक लोगों को अलॉट करेंगे। जिसमें विभिन्न तरह के खाने के लिए अलग-अलग दुकानें होगी। किसी दुकान पर राजस्थानी का दाल बाटी चूरमा खाने को मिलेगा तो किसी पर गुजराती ढ़ोकला और भाटिया कढ़ी। किसी पर पंजाबी सरसों का साग, मक्की की रोटी खाने को मिलेगा तो कहीं कश्मीरी रोगन जोश । कहीं चाइनीज फूड मिलेगा तो कहीं इटेलियन, मैक्सिकन या अन्य। कहीं जूस मिलेगा तो कहीं आइसक्रीम।

पंचकूला नगर निगम ने घग्गर नदी के आसपास और सेक्टर-5 में भी नाइट फूड स्ट्रीट डेवलप करने की इजाजत मांगी थी लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली।

अब नगर निगम ने सेक्टर-7, 8, 9 और 20 में नाइट फूड स्ट्रीट बनाने की प्लानिंग बनाई है। नगर निगम की ओर से नाइट फूड स्ट्रीट और इवनिंग फूड स्ट्रीट में विभिन्न तरह का फूड तैयार करने वालों को प्रतिमाह किराए पर जगह दी जाएगी।

कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकूला ने बताया कि जल्द ही शहर में इवनिंग और नाइट फूड स्ट्रीट तैयार करेगा। निगम अधिकारियों की ओर से कुछ साइट देखी गई है। इन साइट को जल्द ही डेवलप कर  अलॉट किया जाएगा।