Home » Videos » पंचकूला में वैक्सीनेशन को लेकर पब्लिक सजग, दो लाख से अधिक ने ली डोज

पंचकूला में वैक्सीनेशन को लेकर पब्लिक सजग, दो लाख से अधिक ने ली डोज

पंचकूला जिले भर में वैक्सीनेशन मिशन के तहत अब तक 2,08,807 को वैक्सीन लगाई गई। इसमें से एक लाख 59,900 लोगों को पहली खुराक और 48,907 को दूसरी खुराक लगाई गई है। डीसी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि बुधवार को 1397 लोगों की वैक्सिनेशन की गई। इसमें 1256 को पहली खुराक और 91 को दूसरी खुराक दी गई।

बुधवार को भी जिले के 22 केंद्रों में वैक्सीन लगाई गई और इस दौरान 1347 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई गई। वैक्सीन जिले के सभी सरकारी केंद्रों में ही किया गया।
इसमें 5 हेल्थ वर्करों, 36 फ्रंटलाइन वर्करों, 18-44 आयु वर्ग के 746 लोगों, 45-59 आयुवर्ग के 417 लोगों के अलावा 60 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के 143 लोगों को कोविशील्ड लगाई गई।

डीसी ने बताया कि हरियाणा रूरल हैल्थ टेस्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच घर-घर जाकर की जा रही है। महामारी में टी-3 अर्थात (टॉक, टेस्ट और ट्रीट) को अपनाना अनिवार्य कर दिया है। हर रोज गावों में टीमें सर्वे कार्य कर रही हैं और कम लक्षण वालों को होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य किट प्रदान कर रही है। जिले के लगभग 145 गांवों में यह कार्य कर लिया गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।