Home » Videos » पंचकूला कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी से देखने को मिल रही गिरावट

पंचकूला कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी से देखने को मिल रही गिरावट

पंचकूला में कोरोना संक्रमण से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। सभी मामले पंचकूला के हैं। जिले में संक्रमण का रिकवरी रेट अब 96.53 फीसदी पहुंच चुका है।

मरने वालों में खडक़ मंगोली के 45 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-9 के 77 वर्षीय बुजुर्ग और सेक्टर-26 की रहने वाली 38 वर्षीय महिला शामिल है। अब तक कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 352 पहुंच गया है।

सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में कोरोना के 70 मामले सामने आए हैं। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इन मरीजों के संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है।

वहीं सीएमओ ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण मामले में 29 पुरुष व 21 महिलाएं शामिल हैं।

पंचकूला में कोरोना संक्रमण की जांच के अंतर्गत अब तक 339606 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें से कुल कोरोना संक्रमित के कुल 39706 मामले हैं। इसमें से पंचकूला के कोरोना संक्रमितों की संख्या 30109 है। इसमें से 29067 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब पंचकूला में कोरोना के 690 एक्टिव मामले हैं।