Home » Others » चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से राहत, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोविड वॉर रूम मीटिंग शुरू

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से राहत, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोविड वॉर रूम मीटिंग शुरू

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का ग्राफ अब दिन प्रति दिन घटता जा रहा है। वहीं पॉजिटिव केस के मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। राहत की बात यह है कि मौत का सिलसिला थम गया है। अब रेजीडेंट्स पर लगाई गई पाबंदियों पर प्रशासन से राहत की आस लगाई जा रहे हैं।  जबकि लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जायेगा जिसमे यूटी प्रशासन ने शनिवार (5 जून) को सुबह 5 बजे से सोमवार (7 जून) को सुबह 5 बजे से वीक एन्ड कोरोना कर्फ्यू लगाया है। ।

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग दोपहर से शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में हेल्थ एक्सपर्ट के साथ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स मौजूदा हालात पर रिपोर्ट पेश करेंगे।
आज की मीटिंग में ट्रेडर्स मॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पा सेंटर भी अब खोलने की मंजूरी मांग रहे हैं। वहीं मार्केट एसोसिएशन अब पहले की तरह फुल फ्लैज्ड मार्केट खोलने की मंजूरी प्रशासन से मांग रहे हैं।
बीते दिन की बात करें तो वीरवार को केवल कोरोना से एक ही मौत दर्ज की गई है। इसको देखते हुए अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंडीगढ़ में राहत का सिलसिला और आगे बढ़ेगा। वहीं पंचकूला और मोहाली की स्थिति पर भी चर्चा होगी।

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि होटल-रेस्टोरेंट, जिम, स्पा और मॉल को खोलने की मंजूरी दी जा सकती है। यह सभी अपने नुकसान को देखते हुए प्रशासन पर उन्हें भी मार्केट की तरह खोलने की मंजूरी देने का दबाव बना रहे हैं। मेडिकल एक्सपर्ट की राय के बाद सभी फैसले होंगे।

हालांकि इन सभी बातों पर अंतिम निर्णय प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ही लेंगे।