कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं और सभी स्टूडेंट्स को उनकी पिछले एग्जाम के प्रदर्शन (प्री-बोर्ड एग्जाम) के आधार पर पास करने की घोषणा की गई है।
ऐसे में कोरोना संकट के बीच स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर मानी जा रही है। अक्सर 10+2 के बाद युवा अपने लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन की तलाश शुरू कर देते हैं और उसकी तैयारियां भी करने लगते हैं। कई नौजवान इंजीनियरिंग तो कोई टीचिंग या बैंकिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन उनमें निराशा का भाव भी देखा जा रहा है।
अगर आप 12वी में थे और आप के इग्जाम भी कैंसल हो गए हैं या फिर आप के बच्चों के इग्जाम कैंसल हुए हैं और अब आप को समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना चाहिए क्या नहीं ? इसके लिए पंचकूला समाचार के फेसबुक पेज पर रविवार की सुबह 11.00 बजे लाइव सैशन किया जा रहा है। जिसमें आपके बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर बातचीत की जाएगी। हमारे गेस्ट स्पीकर सी.ए. अंकिता बंसल द्वारा यह सैशन लिया जाएगा।
कौन है अंकिता बंसल ?
अंकिता बंसल ट्राईसिटी की फेमस कैरियर काउंसलर है। अंकिता एक चार्टेड अकाउंटेंट भी है। वे दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से ग्रेजुएट हैं। अंकिता अब आपके बच्चों को गाईडेंस देंगी कि बच्चों को आगे क्या करना है। फेसबुक का इवेंट अटेंड करने के लिए इस लिंक पर जाएं : https://www.facebook.com/events/1308085099585581/?ref=newsfeed