कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के परिसर में भीषण आग लगने की सूचना है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग लगी हुई है। आग बुझाने के लिए बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं आई है।
कहा जा रहा है कि यह आग वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।
Massive fire broke out in Mata Vaishno Devi Bhawan at the counting room, 3 employees trapped in the fire were rescued. pic.twitter.com/zwHXGc1gsD
— Panchkula Samachar (@pklsamachar) June 8, 2021
स्थिति पर काफी हद तक पाया जा चुका है काबू
श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि आग पर करीब 80 परसेंट काबू पाया जा चुका है। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बचाव कार्य जारी है।