पंचकूला में स्ट्रे डॉग्स की तदाद लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले महीने में डॉग बाइट के कई मामले सामने आए है। आस पास के क्षेत्र में स्ट्रे डॉग्स लोगों के लिए किसी परेशानी से कम नहीं है। आप पंचकूला के साथ कालका कमेटी चौक, बस स्टैंड, गांधी चौक, रेलवे रोड सहित गलियों में घूमते देख सकते हैं।
इतना ही नहीं रात को तो यह गांधी चौक पर भारी संख्या में इक्ट्ठे हो जाते है और रास्ते से निकलने वाले राहगीर के पीछे लग जाते है। स्ट्रे डॉग्स वाहन चालक के पीछे भी भागने लगते हैं। मार्च महीने भी टिपरा में एक ही दिन में स्ट्रे डॉग्स ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद एक मासूम बच्ची को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती तक करवाना पड़ गया था।
कालका की किसान मंडी में रात के समय पैदल जाना किसी खतरे से कम नहीं है। यहां भारी संख्या में स्ट्रे डॉग्स देखे जा सकते है।
मंडी की दुकान के व्यक्ति ने बताया कि अकसर यहां स्ट्रे डॉग्स घूमते रहते है। उसने बताया कि स्ट्रे डॉग्स कभी किसी की तो कभी किसी की दुकान के आगे झुंड में बैठ जाते है। जिसके चलते ग्राहक भी दुकान पर चढऩे से डरता है। इसके साथ-साथ दुकानदार के लिए भी कुत्तों को उसकी दुकान के आगे से हटाना किसी खतरे से कम नहीं होता।
टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
सुनील दत्त कौशिक, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर परिषद, कालका ने बताया कि सरकारी हिदायतों के अनुसार स्ट्रे डॉग्स को जहां से उठाते हैं वहीं पर छोडऩा होता है। नियमित तौर पर इनका टीकाकरण व नसबंदी की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही शहर में स्ट्रे डॉग्स की तादाद कम होगी। लोग इनकी शिकायत निगम के टोल फ्री नंबर पर भी कर सकते हैं।