हरियाणा पुलिस ने विदेशों में ऑनलाइन कॉल कर फ्रॉड करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अंबाला शहर के घूंघट पैलेस में कॉल सेंटर की आड़ में यह गिरोह ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों को अपना शिकार बना रहा था। हरियाणा की एसटीएफ ने मंगलवार की आधी रात के बाद इस कॉल सेंटर पर दबिश की।
एसटीएफ की टीम ने मौके से करीब 125 कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लिया है। सेंटर में काम करने वाली 23 लड़कियों और 90 लडक़ों को हिरासत में लिया गया है। मौके से काबू लड़कियां गुजरात और नेपाल की बताई जा रही हैं। यह भी जानकारी मिली है कि कॉल सेंटर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक विदेशों में कॉल करते थे।
एसटीएफ के डीआईजी सतीश बाल्यान की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसटीएफ के एसपी गंगाराम पुनिया भी मौके पर मौजूद रहे। अंबाला से डीएसपी कुलभूषण की टीम ने भी एसटीएफ का सहयोग किया। लड़कियों और लडक़ों को एसटीएफ ने पता और नाम लिखकर छोड़ दिया। करीब 10 व्यक्तियों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।