Home » Videos » टिक्कर ताल में बोटिंग और एम्यूमैंट पार्क के गेट, अब सैलानियों के लिए खुले

टिक्कर ताल में बोटिंग और एम्यूमैंट पार्क के गेट, अब सैलानियों के लिए खुले

पंचकूला के प्रसिद्ध मोरनी के टिक्कर ताल में बोटिंग व एम्यूजमेंट पार्क को पर्यटन निगम को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। आप को बता दें कि पिछले 41 दिनों से लॉकडाउन के चलते बंद कर दिया गया था। एम्यूजमेंट पार्क के इंचार्ज सूरजभान ने बताया कि सरकार के निर्देशों अनुसार ही इस अब सैलानियों के लिए खोला जा रहा हैं।

वहीं जिला परिषद चेयरमैन रितु सिंगला ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की अगुवाई में 20 जून को यहां पर पैराग्लाइंडिंग और अन्य पर्यटन गतिविधियों का शुभारंभ किया जाएगा।
आप को बता दें कि मानसून में मौसम में इस जगह का प्राकृतिक नजारा बड़ा ही मनमोहक होता है। मोरनी हरियाणा का इकलौता हिल स्टेशन है जो वीकेंड में घूमने के लिए और खुद को तरोताजा करने के लिए एकदम परफेक्ट है।

आप को बता दे कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण फैलने के मद्देनजर सुखना लेक वीकेंड पर बंद कर दी थी, जिसके बाद पर्यटकों ने मोरनी हिल्स और टिक्कर ताल का रुख कर लिया था । हर रविवार को हिल स्टेशन मोरनी में हजारों पर्यटक उमड़ पड़े थी । जिससे सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था ।