Home » Others » अनलॉक के पहले दिन एलांते मॉल में दिखी रौनक, रेस्टोरेंट मालिक के चेहरे गुलजार

अनलॉक के पहले दिन एलांते मॉल में दिखी रौनक, रेस्टोरेंट मालिक के चेहरे गुलजार

पिछले करीब डेढ़ महीने से बंद  एलांते मॉल को फिर से विजिटर्स के लिए खोल दिया गया है। चंडीगढ़ के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का टाईटल रखने वाले के बुधवार सुबह 10.00 बजे गेट खुलते ही कस्टमर की रौनक लग गई थी। हालांकि एंट्री पर सैनिटाइजर रखे गए हैं और टेम्परेचर चेक करने के बाद ही लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी। लेकिन वहीं मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए बार-बार लोगों को जरूरी सावधानी बरतने के लिए कह रहे थे ।

इंडियन एक्सप्रेस चंडीगढ़ की न्यूज़ के अनुसार मॉल के रिकार्ड डेटा अनुसार बुधवार की शाम चार बजे तक करीब 9000 लोगों ने चहल कदमी की । वहीं आम दिनों में यहां तकरबीन 80,  000 से अधिक लोगों की भीड़ भी देखी जाती है।

एलांते मॉल के सेंटर डॉयरेक्टर सलीम रूपानी ने बताया कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि फिर से चंडीगढ़ प्रशासन ने मॉल खोलने की इज्जाजत दी है। हमने पहले ही दिन से एलांते मॉल को पूरी तरह सैनिटेशन करने के बाद खोला है। रूपानी ने बताया कि मॉल में 90 प्रतिशत से अधिक शोरूम खुले है। हमने पहले ही दिन से अपने ज्यादातर कस्टमर चेहरे पर खुशी लिए अपने शॉपिंग बैग के साथ बाहर निकलते देखे हैं, जो हमारे लिए गर्व और खुशी की बात है।

वहीं रेस्टोंरेंट्स और बार को 50 परसेंट की कैपेस्टिी के साथ खोलने की परमिशन दी है। फूड्स चैन पैडलर्स के आउनर्स विपुल दुआ ने बताया कि पहले ही दिन बुधवार को कस्टमर्स का रिस्पॉन्स अच्छा रहा।  पैडलर्स फ़ूड ऑफ़ चैन में 15 लोगों के साथ बर्थडे पार्टी मनाई गई। हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, और अपने सभी कस्टमर्स के लिए मास्क उपलब्ध कराते हैं और हर टेबल को सैनिटाइजऱ रखते हैं।
वहीँ  होटल अल्टियस की गिन्नी चावला ने बताया कि हमारे लिए पहले  दिन का रिस्पांस मिलाजुला ही रहा। हमने कस्टमर्स के लिए कुछ दूरी पर टेबल लगा दिए हैं। इम्पॉलाईज और गेस्ट्स के टेंपरेचर पर नजर रखी जा रही है।

आपको बता दे कि चंडीगढ़  एडमिनिस्ट्रेशन ने रेस्टोंरेंट और बार को रात 9.00 बजे तक खुले रहने की परमिशन दी है। इस बीच, मॉल्स में फूड कोर्ट रात 8.00 बजे तक खुला रह सकते है।