Home » Videos » वरूण हत्याकांड को लेकर सौंधी परिवार सहमा, हाई लेवल जांच की मांग

वरूण हत्याकांड को लेकर सौंधी परिवार सहमा, हाई लेवल जांच की मांग

Varun Murder Mystery: पंचकूला सेक्टर-21 में रहने वाले राकेश सौंधी के पुत्र वरुण सौंधी (26) का वीरवार दोपहर मनीमाजरा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। वरुण के पिता राकेश सौंधी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बेटे को पहले किडनेप किया गया और उसके बाद मर्डर कर दिया गया। इस पूरे मामले में पंचकूला पुलिस ने अपने लेवल पर कोई भी काम नहीं किया ।

राकेश सौंधी ने बताया कि उनकी बेटी मेजर डॉ. रितिका सौंधी का कुछ दिन पहले जन्मदिन था, वरुण सौंधी समेत पूरा परिवार बठिंडा गया था। 31 मई को सभी वापस आ गए थे और उसके बाद जून को बेटा सुबह ड्यूटी पर मोहाली सेक्टर-82 अपने ऑफिस गया था। उसके बाद वह वापिस ही नहीं आया। उन्होंने पहले पंचकूला पुलिस को शिकायत दी और उसके बाद पंजाब में भी शिकायत दर्ज करवाई थी।

राकेश सोंधी अपने परिचितों के साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा से मिले थे, जिसके बाद उन्होंने विशेष टीम के गठन का वादा किया था और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जगह-जगह वरुण के गुम होने की सूचना दी गई। पोस्टर विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल किए गए, लेकिन वरुण का कुछ नहीं पता चला।

लेकिन बुधवार को राजपूरा से वरूण की मौत की सूचना मिली जिसके बाद वहां पहुंच कर वरुण के शव की शिनाख्त की गई। राकेश सोंधी का कहना है कि यह एक मर्डर है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, ताकि असली आरोपी तो तक पहुंचा जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अभी तक मेरे बेटे की गाड़ी का भी पता नहीं चल पाया है और पंजाब के जिस पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने की बात कही जा रही है, वहां पर भी ये बताया है कि गाड़ी मेरा बेटा नहीं चला रहा था। उसे पहले किडनैप किया गया और 1 या 2 तारीख को ही उसे मार दिया गया। उसके बाद उसे लेकर किडनैपर घूमते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप पर उनके बेटे वरुण ने नहीं, बल्कि उन्हीं किडनैपर ने तेल डलवाया है और बिना पैसे दिए वहां से भाग गए।

पंचकूला पुलिस की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट

1 जून से लापता वरुण सोंधी का शव बनूड़ राजपुरा एसवाईएल नहर के बीच पेड़ों में अटका हुआ मिला था। सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चरी में डॉक्टरों के पैनल ने वीरवार को बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया। इसमें सामने आया कि वरुण की मौत सांस रुकने के कारण हुई। उसके गले पर निशान भी पाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार वरुण की मौत 1 जून की रात ही हो गई थी। आरोपियों ने शव बनूड़ स्टेट हाईवे से करीब 6 किलोमीटर अंदर गांव हुलका से गुजर रही एसवाईएल नहर में फेंक दिया था। वरुण मर्डर केस में में सोहाना थाना पुलिस ने 3 जून की रात अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज किया गया है।

वीरवार दोपहर वरुण के अंतिम संस्कार में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट, एआईसीसी सदस्य प्रताप चौधरी, पूर्व पार्षद व सिटी कांग्रेस के प्रधान आरके कक्कड़, हेमंत किंगर,नवीन बंसल एडवोकेट, पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी के अलावा कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे। उन्होंने वरुण सौंधी की हत्या के मामले में जांच करने की मांग की।