Home » Videos » पेट्रोल डीजल की कीमतें लेकर जोरदार प्रर्दशन, ट्राईसिटी में क्या है रेट ?

पेट्रोल डीजल की कीमतें लेकर जोरदार प्रर्दशन, ट्राईसिटी में क्या है रेट ?

आम आदमी पार्टी ने देश में दिन प्रतिदिन पैट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर रोष प्रदर्शन किया है। इसी मुद्दे को लेकर आज पार्टी ने पंचकूला सेक्टर 11- 15 के चौराहे पर एक विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा एक खच्चर गाड़ी को एक चौक से दूसरे चौक तक घसीटते हुए पेट्रोल व डीजल की वृद्धि के साथ-साथ महंगाई का विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन में यह बताने का प्रयास किया जा रहा था कि जिस तरह से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है,उसके चलते आने वाले दिनों में घोड़ागाड़ी की ही सवारी करनी पड़ेगी।

सचिव योगेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी राज्यों में पैट्रोल के दाम सौ रुपये लीटर के आंकडे को छूने जा रहे हैं, मगर सरकार आमजन को इससे राहत देने की बजाये अपनी कमाई को प्राथमिकता दे रही है। जबकि महामारी के दौर में पहले से बढ़ती आ रही महंगाई के कारण आदमी को खाने के लाले पड़ रहे हैं।

वहीं आप को बता दें कि आज सरकार की ओर से तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। शुक्रवार को डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी थी तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी।

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट रूपए 92.45 पैसे, पंचकूला में रूपए 93.63 पैसे और मोहाली में रूपए 97.80 पैसे दर्ज किया गया है। जबकि डीजल को रेट चंडीगढ़ में रूपए 86. 63, पंचकूला में रूपए 87.32 और मोहाली में रूपए 89.49 पैसे दर्ज किया गया है।