हरियाणा में बेखौफ बदमाशों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। आज सुबह जींद जिले के गांव अलीपुरा में दिनदहाड़े सैर करने के लिए निकले एक निजी स्कूल संचालक की कार सवार अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी सा माहौल पैदा हो गया है।
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान अलेवा गांव निवासी सुरेश (48) के रूप में हुई है। वह गांव अलीपुरा में महर्षि दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल संचालक है।
स्कूल के पास ही वह अपने परिवार के साथ रह रहा था। परिवारजनों ने बताया कि हर रोज की तरह सुरेश सुबह करीब 6 बजे घर से सैर के लिए निकला तो कार सवार अज्ञात लोगों ने उस पर सामने से फायरिंग कर दी।
एक गोली सुरेश के सिर में जा लगी और वह वहीं पर गिर गया। इसके बाद सुरेश पर कई राउंड फायर किए गए, जिसमें सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने सुरेश को संभाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल उचाना लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे के मर्डर केस में गवाह था सुरेश
जानकारी में यह भी पता चला है कि दिसंबर 2018 को सुरेश के 21 वर्षीय बेटे साहिल की रोहतक के नेकीराम कालेज में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 12 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में सुरेश गवाह था। केस रोहतक कोर्ट में विचाराधीन था और अपने बेटे की हत्या के मामले की पैरवी को लेकर सुरेश हर बार कोर्ट जाता था और उसकी हाल ही में कोर्ट में गवाही होनी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है और जांच के बाद जो सामने आएगा, उसके आधार पर आगे बनती कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में आए दिन गोलीकांड कर हत्या की खबरें सामने आ रही हैं| इसके साथ ही लूट और रेप जैसी वारदातें भी खूब देखने को मिल रही हैं, इस सबसे तो ऐसा लगता है कि जैसे मानों यहां खाकी का कोई खौफ ही न हो