Home » Punjab » पंजाब बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से ऑनलाइन

पंजाब बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से ऑनलाइन

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करेगा। ये परीक्षा 15 से 26 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। कोरोना वारस महामारी के कारण और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने ये परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in देख सकते हैं।

पंजाब बोर्ड को अभी थ्योरी की परीक्षाओं पर अभी फैसला लेना बाकी है। वहीं अधिकतर बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर चुके हैं। पंजाब बोर्ड में इस साल 3.18 लाख छात्र 12वीं की परीक्षाओं में पंजीकृत हैं। पंजाब में कक्षा 8 और 10 के नतीजे 17 मई को घोषित किए जा चुके हैं। कक्षा 8 का रिजल्ट पिछले वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर और 10वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है।