Home » Videos » आज अंबाला से चलेंगी 6 ट्रेनें, दैनिक यात्रियों सहित आमजन को मिलेगा फायदा

आज अंबाला से चलेंगी 6 ट्रेनें, दैनिक यात्रियों सहित आमजन को मिलेगा फायदा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बंद हुई ट्रेनों को अब 14 जून से ट्रेक पर दौडऩा शुरू हो जाएगी। 6 ट्रेनों को आज यानी 14 जून से आरंभ किया जा रहा है। वहीं अन्य 8 ट्रेन भी अगले हफ्ते से चला दिया जाएगा। ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। एक हफ्ता पहले ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट अपडेट कर दी थी, ताकि यात्री टिकट बुकिंग सुविधा का फायदा लें सकें।


सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर हरि मोहन ने बताया कि हर रोज जाने वाले यात्रियों व आमजन की परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 जून से चलने वाली यात्री ट्रेनों में 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जनशताब्दी, 04610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस, 04554 दौलतपुर चौक-दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस, 04525/26 अंबाला-श्रीगंगानगर-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 02445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है।

15 जून से चलने वाली ट्रेनों में 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली जनशताब्दी, 04609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा हेमकुंड एक्सप्रेस, 04553 दिल्ली-दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 02446 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है।

16 जून से ट्रेन नंबर 01057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर , 17 जून से ट्रेन नंबर 04053/54 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी और 19 जून से ट्रेन नंबर 01058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को फिर से शुरू किया जाएगा।