Home » Others » जीरकपुर में तेज हवा चलते ही बंद कर दी जाती है बिजली

जीरकपुर में तेज हवा चलते ही बंद कर दी जाती है बिजली

जीरकपुर में बिजली  के यह हाल है कि थोड़ी हवा चलने पर बिजली गुल हो जाती है। कई बार घंटो बिजली गुल रहती है, घंटों कटौती लेकिन इसके बाद भी कई जगह कमियां छोड़ दी जाती है। जिससे लोगों को परेशानी होती है।  बिजली कटौती के कारण भी लोगों की परेशानी दिन प्रति दिन बढ़ रही है।

हर साल बरसात से पहले यहां के हर मोहल्ले और गली का हाल बुरा ही रहता है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर बिजली का लोड झेल नहीं पाते। पंखे, एसी, कुलर चलने की वजह से बिजली के फेज़ ट्रिप करते है। आए दिनों ट्रांसफार्मर में धमाका होता है और बिजली गुल हो जाती है।

लोगों की मांग है कि पावरकॉम को यहां अधिक क्षमता वाली बिजली लाइनें और ट्रांसफार्मर लगाने चाहिए। बिजली लाइनें पुरानी होने के कारण हल्की-सी आंधी आने पर ही फॉल्ट आ जाता है। जगह-जगह बिजली लाइनें ढीली होकर नीचे लटक रही हैं। हवा के कारण तारें आपस में टकराने लगती हैं। कई ट्रांसफार्मर पुराने होने के साथ-साथ कम क्षमता के हैं।

बलटाना एरिया में यह समस्या इन दिनों काफी बढ़ गई है। हरमिलाप नगर, सैनी विहार, एकता विहार, ढकोली सहित कई कॉलोनियों में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो आए दिन खराब हो रहे हैं। अक्सर रात के समय ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरी रात बिजली नहीं आती और अगले दिन भी कई घंटों तक बिजली सप्लाई की हालत ऐसी ही रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।

शहर के कई अन्य हिस्सों में भी बिजली सप्लाई का ऐसा ही हाल है। सुबह-शाम पानी की सप्लाई के समय बिजली बंद होने से लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है।

लोगों की मांग है कि बिजली विभाग तुरंत कार्यवाही कर लोगों को राहत पंहुचाएं।