पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मंगलवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई। जिसमें प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को टीके लगवाए गए। यहाँ तक की स्टेडियम में मौजूद मजदूर और हॉस्पिटैलिटी के स्टाफ को भी वैक्सीन लगवाई गई। फिर भी लोगो की तादाद ज्यादा न हो सकी, ड्राइव में कुल 1029 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
ड्राइव के लिए शुरुआत में तीन काउंटर बनाए थे। लेकिन लोगों की भीड़ ना के बराबर होते देख दोपहर 2 बजे के बाद एक काउंटर को बंद कर दिया गया। ऐसे में ड्राइव में कम लोग ही वैक्सीन लगवाने आए।
वैक्सीनेशन ड्राइव के इंचार्ज व एसडीएम कालका राकेश संधु ने बताया कि ड्राइव के दौरान 1029 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। यहां सुबह से गाडिय़ों की लंबी लाइन नहीं देखने को मिली।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि लाइनें न लगने से ट्रैफिक पुलिस ने शहर के जिन-जिन रास्तों को बंद किया गया था उन्हें सुबह 9 बजे ही खोल दिया।
पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मल्टीपर्पज हाल के बाहर वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स ड्राइव की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई। सांसद रतन लाल कटारिया ने झंडी दिखाकर वैक्सीनेशन ड्राइव को शुरू करवाया।
अधिकारियों की मानें तो मंगलवार को चंडीगढ़ व मोहाली में भी कुछ सेंटरों पर वैक्सीन लगवाई जा रही थी। इसकी वजह से पंचकूला में लोगों की भीड़ नहीं जुटी। पिछली दो ड्राइव में गाडिय़ों की लंबी लाइन और तापमान 40 डिग्री पार होने की वजह से कुछ लोगों ने तेज धूप में इंतजार करके वैक्सीन लगवाना मुनासिब नहीं समझा था।
वीक डे होने की वजह से ज्यादा लोग ऑफिस में ही काम पर रहे। ऐसे में ड्राइव में कम लोग ही वैक्सीन लगवाने आए। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम द्वारा पहले 10 लोगों की गिनती करने के बाद ही वैक्सीनेशन वाइल को खोला जा रहा था।