Home » Others » महिला पुलिसकर्मी को कोविड प्रोटोकॉल न मानने पर किया गया सस्पेंड

महिला पुलिसकर्मी को कोविड प्रोटोकॉल न मानने पर किया गया सस्पेंड

चंडीगढ़ पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को कोरोना गाइड लाइन न मानने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत सस्पेंड के ऑर्डर थमा दिए गए है। सीनियर पुलिस ऑफिसर्स का मानना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई दूसरा अगर कोरोना गाइड लाइन को फॉलों ना करें तो उसे यह सबक मिल सके।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की महिला सब-इंस्पेक्टर सरिता राय ने अपने अधिकारियों को कुछ दिन पहले बताया था कि उसके एक परिवार के सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके कारण वो खुद ही परिवार के साथ क्वारेंटाइन होना चाहती है। उन्होंने बकायदा एक एक एप्लीकेशन अपने सीनियर अधिकारियों को भेजी थी। जिसके आधार पर हेल्थ डिपार्टमेंट की हिदायत अनुसार घर पर रहने की हिदायत दी गई थी।

इसके बाद पुलिस अधिकारियों को पता चल गया कि सब-इंस्पेक्टर सरिता राय आइसोलेशन पीरियड खत्म होने से पहले ही सम्मान समारोह में अवार्ड लेने में शामिल हुई है। उसके बाद उसके खिलाफ जांच कार्यवाही कर तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए और उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

महिला सब-इंस्पेक्टर के परिवार के किसी सदस्य की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसने अपने आप को घर में क्वारेंटाइन कर लिया था। लेकिन इसी दौरान एक सम्मान समारोह में अवार्ड लेने जाने से अपने आप को रोक नहीं पाई। जिसकी खबर उसके अफसरों को लग गई जिसके बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया गया।

आप को बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस विभाग के कई अफसर कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जिसमें डीजीपी ,पूर्व एसपी,डीएसपी, इंस्पेक्टर और कई अन्य अधिकारी शामिल है। शहर का एक होमगार्ड वालंटियर भी कोरोना बीमारी में चपेट में आने के कारण अपनी जान गवां चुका है। फ्रंट वैरियर के रूप पुलिस विभाग की ओर से कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए में कैंप लगाए गए थे।