वीरवार को पंचकूला वासियों के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 48.25 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। इसका आने वाले समय में इलाकावासियों को फायदा मिलेगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन सेक्टर-2 स्थित शहीद मेयर संदीप शांकला मैमोरियल चौक पर हुआ।
जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें सेक्टर-2 वार्ड नंबर में 3.40 लाख रुपये से अधिक राशि से Repair of Damages circular Brick Drains , सेक्टर-2 वार्ड नंबर 16 में 6.71 लाख रुपये से अधिक राशि से पार्क की मरम्मत, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 12 में संदीप शांकला चौक के बाहरी मार्ग पर 8.60 लाख रुपये से अधिक राशि से Interlocking Paver Tiles व मौजूदा Painting on Grills का कार्य शामिल हैं।
वहीं सेक्टर-2 वार्ड नंबर 11 में 7.94 लाख रुपये से अधिक राशि से पार्क की मरम्मत, सेक्टर-2 और माजरी वार्ड नंबर 12 में 8.22 लाख रुपये से अधिक राशि से गली की साफ सफाई, मरम्मत व निर्माण कार्य। सेक्टर-2 गांव माजरी और खडग़ मंगोली वार्ड नंबर 12 में 13.37 लाख रुपये से अधिक राशि से विभिन्न मरम्मत कार्य शामिल हैं।
विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि शहरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें। एक दिन पहले ही एमडीसी सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा कॉलोनी तक नाला परिसर के सौंदर्यीकरण (Beautification ) का शिलान्यास व पौधरोपण कार्य plantation works की शुरुआत की है।
इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल मौजूद थे।