शनिवार की सुबह शादी से वापस लौट रही बारात का हिसार जिले के पास एक्सीडेंट हो गया बताया जा रहा है कि घटना बरवाला रोड पर स्थित कुलाना गांव के पास बुलेरो गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुलेरो में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित 7 बाराती घायल हो गए और 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया।
दूल्हा अनिल, दुल्हन अमृता व अन्य बारातियों को हालत नाजुक होने पर हिसार सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। दूल्हे की भानजी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में महिला रिंकू, सुनीता, मांगेराम, धर्मबीर आदि शामिल हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है। चालक ट्रक मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हांसी के बड़सी गांव निवासी अनिल कुमार की बारात पंजाब के जालंधर में गई थी। शनिवार सुबह वापस आ रही थी कि कुलाना गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक का टायर फटने से वह असंतुलित होकर बुलेरो गाड़ी से जा टकराया। हादसा इतना जबदस्त था कि बुलेरो के परखच्चे उड़ गए और वह खेतों में जा गिरी।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनिल कुमार पलंबर का काम करता है। शनिवार सुबह जब वह गाड़ी से वापस बड़सी गांव के लिए चले थे। लेकिन अपने गांव पहुंचने से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।