पंचकूला के हुडा फील्ड होस्टल सेक्टर 6 के कांफ्रेस हॉल में 21 जून से कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम में उन लोगों को वैक्सीनेशन की सेकेंड डोज दी जाएगी जिन्होंने पहली डोज लिए हुए 84 दिन हो गए हैं या फिर उन लोगों को दी जाएगी जिन्हें 28 दिन हो चुके हैं लेकिन अब वो विदेश केवल जॉब, एजुकेशन या स्पोर्टस के लिए रवाना हो रहें हैं।
इन वैक्सीनेशन सेंटरों पर यह स्पेशल तौर पर बताया गया है कि सिर्फ 18 साल से उपर उम्र के ही लोग आएंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा की थी कि 21 जून से देश में 18 साल के ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इस घोषणा के साथ ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेज करने की भी बात कही गई थी। सरकारी अस्पतालों में भले ही कोरोना की मुफ्त डोज दी जाएगी लेकिन निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को पहले की तरह ही कीमत चुकानी होगी।