Paragliding started in Morni Panchkula: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अनलॉक प्रोसेस के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार को मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर्स स्पोर्टस की शुरुआत की। इतना ही नहीं सीएम बाकी लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद जेट स्कूटर लेकर लेक में भी उतरे व काफी देर तक बाइक चलाई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सवाल के जवाब में साफ बता दिया कि राज्य सरकार घाटे वाले विभागों को ज्यादा दिनों तक झेलने वाली नहीं हैं। सीएम रविवार को सबसे पहले टिक्करताल में चौपर से पहुंचे। उनके साथ में यहां केंदीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, शिक्षा और पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी थे।
मिल्खा सिंह (Milkha Singh)के नाम से जाना जायेगा क्लब
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बड़ा एलान करते हुए सीएम ने एक तीर से कईं निशाने साधते हुए कहा कि मोरनी में एडवेंचर्स क्लब फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के नाम से होगा। इतना ही नहीं उन्होंने ट्राईसिटी वालों के लिए नजदीक मोरनी को पूरी तरह से विकसित करने की बात तो कही, साथ ही साफ कर दिया कि यह सारा कुछ निजी लोग टेंडर प्रक्रिया से चलाने का काम करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने अब मोरनी मार्ग स्थित थापली नेचर कैंप में आयुष का पंचकर्मा केंद्र चलाने का एलान कर दिया है।
1500 रुपए में 5 मिनट का रोमांच
आपको बता दे कि जेट स्कूटर के लिए तत्ता पानी में 3 मिनट की राइड के 800, 4 मिनट की राइड के 1000 रुपए लिए जाते हैं। इस दौरान ट्रेनर साथ होता है। अगर कोई स्वयं जेट स्कूटर चलाना चाहे तो 5 मिनट के 1500 रुपए चार्ज किए जाते हैं। इसी आधार पर टिक्कर ताल में भी रेट रखे जा सकते हैं।
ई-हाइड्रो फायल की फीस
ई-हाइड्रो फायल का एक घंटे का सेशन होगा। इसके लिए 2100 रुपए फीस वसूली जाएगी। एक घंटे के सेशन में करीब 30-35 मिनट की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद 25-30 मिनट लोग स्वयं ई हाइड्रो फायल चला सकते हैं।
उन्होंने हरियाणा पर्यटन विभाग के घाटे में होने को लेकर किए गए सवाल के जवाब देते हुए इशारों ही इशारों में साफ कर दिया है कि निश्चित तौर पर घाटे वाली सारी दुकानें बंद होंगी, अर्थात हरियाणा पर्यटन विभाग को लेकर भी सरकार कोई अहम फैसला लेने के मूड में हैं। मोरनी हिल्स क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल कनैक्टीविटी, पेट्रोल पंप, एटीएम, दुकानें रेस्टोरेंट्स बाकी सुविधाएं दिए जाने की वकालत ग्रामीणों ने की। पंचकूला दर्शन के लिए पांच बसें लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर में हॉट एयर बैलून का प्रयोग शुरु किया जाएगा। इससे नागरिक न केवल पिंजौर गार्डन बल्कि मोरनी, टिक्कर लेक व पंचकूला के अन्य स्थलों के भी दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हॉट एयर बैलून की सुविधा देश भर में केवल 5-6 स्थानों पर ही थी। पिंजौर में यह सुविधा शुरू होने से यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा।