पंचकूला के सेक्टर 20 का बाग जहाँ लगभग हज़ारों की संख्या में फलदार पेड़ लगे हुए है और अंसख्या वन्यजीवों का आशियाना बना हुआ है । लेकिन अब प्रशासन की घोर लापरवाही से पेड़ों के सुखने और नजायज ढंग से कटने के कारण खतरे में आ गया है।
इसी मुद्दे को लेकर रविवार को सेक्टर के लोगों ने एनवॉयरनमेंट सोसाइटी ऑफ चंडीगढ़ और एनवॉयरनमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर पंचकूला प्रशासन से बाग को बचाने की अपील की।
एनवॉयरनमेंट सोसाइटी ऑफ चंडीगढ़ के सेक्रेटरी रोहन सिंह ने बताया पंचकूला के लोगों द्वारा सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार पेड़ों को कटने से बचाने की अपील की गयी। लेकिन आज तक प्रशासन ने कोई गौर नहीं किया है।
उनका दुख व्यक्त करते हुए बताया कि पंचकूला प्रशासन की मंशा ही हरे-भरे पेड़ों को नष्ट कर यहाँ अन्य प्रोजेक्ट्स लाने की है लेकिन उनकी सोसाइटी कभी पूरी नहीं होने देंगी। सोसाइटी पेड़ों को बचाने के लिए जब तक लड़ सकती है लड़ेगी, चाहे फिर कुछ भी करना पड़े । उन्होंने बताया कि यहां सवाल केवल एक दो पेड़ों का बचाने का नहीं हैं यहां तकरीबन पाँच सौ से अधिक फलदार पेड़ इस बाग में मौजूद हैं। जिसके साथ साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर भी है जिसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देंगे।
सेक्रेटरी रोहन सिंह ने बताया कि जल्दी ही हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री कँवर पाल से भी मुलाकात करेंगे और अभी तक जितने भी पेड़ केमिकल द्वारा नष्ट किए गये है या काटे गए है उनकी जगह नए पेड़ों को लगाने का अभियान जल्द शुरू करेंगेे और इस मुहिम के साथ लोगों को जोडऩे और सरकार को समझाने का प्रयास करेंगे ताकि भविष्य के लिए यह बाग संरक्षित किया जा सकें।