मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम ने कोविड-19 की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हर विद्यार्थी तक आवश्यक शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया है। दूरवर्ती शिक्षा का आरंभ 15 अप्रैल 2020 से हुआ था, जो निरंतर जारी है। अब सहायक निदेशक की ओर से स्कूल में कार्य घंटों में बदलाव किया गया है।
जिसके अनुसार अब स्कूल सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लगेंगे ताकि इन कार्यक्रमों को टीचर भी देख सकेंगे। हरियाणा सरकार ने कोरोना के दौरान मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का अहम कदम उठाया था। जिसके लिए सरकार ने ‘रिलायंस जियो टीवी’ के साथ इसके लिए करार किया था। इस नई पहल से विद्यार्थी टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टेबलेट व मोबाइल के माध्यम से एजुसेट के चारों चैनल देख सकेंगे।
इस दौरान सभी अध्यापक विद्यालय मुखिया के मार्गदर्शन में अपने-अपने विद्यालयों के नामांकन एवं अवस्थान्तर को समुचित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की सहायता से कार्यवाही करेंगे।
पंचकूला सेक्टर 5 स्थित हरियाणा शिक्षा विभाग में सेकेंडरी शिक्षा सहायक निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय मुखिया एवं विद्यालय प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं।