Home » Others » चंडीगढ़ प्रशासक के नए सलाहकार धर्मपाल ने आज संभाला पदभार, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

चंडीगढ़ प्रशासक के नए सलाहकार धर्मपाल ने आज संभाला पदभार, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

आज सुबह चंडीगढ़ प्रशासक के नए एडवाइजर आईएएस धर्मपाल ने पदभार संभाल लिया है। सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस में सुबह होम सेक्रेटरी अरुण कुमार, डीसी मंदीप सिंह बराड़, समेत सभी अधिकारियों ने स्वागत किया और आईएएस धर्मपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय के पहले तल पर स्थित अपने दफ्तर पहुंचकर आईएएस धर्मपाल ने चार्ज लिया।

आईएएस धर्मपाल मंगलवार को ही शहर पहुंच गए थे। पहले दिन आईएएस धर्मपाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग रखी हैं, जिसमें वह शहर की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। नियुक्ति के बाद आईएएस धर्मपाल ने बताया कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य-शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्टर में चंडीगढ़ को वर्ल्ड क्लास बनाना है। आज के समय में स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए उनका विशेष ध्यान इस पर रहेगा।

उन्होंने बताया कि यह अच्छी बात है कि चंडीगढ़ पहले ही शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में काफी बेहतर है, इसलिए वह इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आईएएस धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) से पढ़ाई की है। इसलिए चंडीगढ़ को बेहद अच्छे ढंग से जानते हैं। चंडीगढ़ उनके पसंदीदा शहरों में से एक है।

आप को बता दें कि नए सलाहकार ने वर्ष 1981 से 1985 के दौरान पेक से इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीकम्यूनिकेशन से बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर कंट्रोल्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में मॉस्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री ली। इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजिंग आईटी का कोर्स किया है। वह मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के बंगा के रहने वाले हैं।