मेयर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला के निवासियों के लिए सिटी में लगाए जा रहे डिजिटल बोर्डों से मुफ्त वाई-फाई देने का वायदा किया है। गोयल ने बताया कि पंचकूला सिटी में यूरोपियन देशों की भांति एक प्रणाली शुरू की जा रही है जिसमें डिजिटल बोर्ड पर समाचार, आसपास घटनाओं की जानकारी, सरकार और प्रशासन की सुविधाओं के बारे में डिस्पले कर जानकारी मिलेगी।
हिंदोस्तान टाइम्स को बयान में उन्होंने बताया कि सिटी में कई जगहों पर ऐसे डिजिटल बोर्ड लगाए जाएगें। लेकिन उन बोर्ड पर पहले विज्ञापन ही चलाए जाएगें। फिलहाल इस सिस्टम की टेस्टिंग अभी चल रही हैं।
गोयल ने बताया कि विभिन्न जगहों पर डिजिटल बोर्डं को लगाने का काम शुरू किया गया है। म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने बोर्ड लगाने का काम तक्ष मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा है। इस काम के बदले में एमसी द्वारा एक रुपया भी खर्च नहीं किया जाएगा और कंपनी से सलाना तकरीबन 12 लाख रूपए के विज्ञापन का रेवन्यू जनरेट किया जाएगा।
पंचकूला मेयर ने प्रोजेक्ट के बारे में यह भी बताया कि इसके लिए बकायदा सर्वर रूम भी पंचकूला ही में बनाया जाएगा और कोई अपराध होने पर पुलिस तुरंत सर्वर रूम को सूचित करेगी और फिर पंचकूला के सभी डिजिटल बोर्ड पर मैसेज फ्लैश किया जाएगा। बोर्ड पर इमरजेंसी नंबर, म्युनिसिपल एमेनिटीज, वॉटर, इलैक्ट्रिसिटी, सीवरेज हेल्पलाइन नंबर, वैदर अपडेट, एयर क्वालिटी इंडेक्स और समाचारों की सुर्खियों डिस्पले होगी।
उन्होंने बताया कि मार्केट में बड़े-बड़े डिजिटल बोर्ड लगने से यहां आने वाले लोगों को फ्री वाई-फाई भी मुहैया कराया जाएगा। इस सारे प्रोजेक्ट पर करीब 7 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
वहीं कपंनी ने दावा जताया है कि डिजिटल बोर्ड के रखरखाव, वाई-फाई, बिजली, सॉफ्टवेयर पर सालाना लगभग 15 लाख का खर्च आएगा।
कंपनी ने बताया है कि पंचकूला सिटी में करीब 62 डिजिटल स्क्रीन और 50 गाइड मैप लगाए जाएंगे।