पंचकूला में बुधवार की सुबह एचएसवीपी ऑफिस में 7 जिलों की प्रॉपर्टी ई-ऑक्शन के द्वारा बेची गई। जानकारी के अनुसार सेक्टर-21 के 1 कनाल के प्लॉट की सबसे ज्यादा 4.41 करोड़ रुपए की बोली लगी।
इतना ही नहीं 14 मरला प्लॉट के 2.80 करोड़ रुपए वहीं 10 मरला प्लॉट के 2.35 करोड़ रुपए जबकि सेक्टर-17 में 8 मरला प्लॉट के 1.80 करोड़ रुपए सेक्टर-26 में 6 मरला प्लॉट के 1.28 करोड़ रुपए लगी।
यह ई-ऑक्शन सेक्टर 6 के एचएसवीपी हेड ऑफिस स्थित कॉफ्रेस हॉल में हुई थी। एचएसवीपी अधिकारियों के अलावा किसी भी बाहरी लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।
प्रापर्टी डीलर्स के ऑफिसों में रौनक
इस दौरान पंचकूला के सभी प्रॉपर्टी डीलर्स के ऑफिसों में लोगों की चहलकदमी ज्यादा देखने को मिली। इसके अलावा एचएसवीपी ऑफिस के बाहर भी पूरे दिन प्रॉपर्टी डीलर्स सहित अन्य दलालों की भीड़ देखने को मिली। हालांकि एस्टेट ऑफिस में ऑनलाइन ऑक्शन का काम नहीं होने की वजह से इस बार कई प्रॉपर्टी डीलर्स को निराशा हाथ लगी।
वहीं एस्टेट ऑफिसर ममता शर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन का सारा काम इस बार हेड ऑफिस की ओर से किया जा रहा है।
ऑक्शन में इन कमर्शियल प्रॉपर्टी की लगी बोली
सेक्टर-2 में दो बूथ विदआउट बेसमेंट
सेक्टर-8 में 2 एससीएफ और 3 बूथ विदआउट बेसमेंट
सेक्टर-11 में 2 बूथ विदआउट बेसमेंट
सेक्टर-14 में 4 एससीओ और 4 बूथ
सेक्टर-15 में 3 बूथ विदआउट बेसमेंट
सेक्टर-20 में दो डीएसएस, सेक्टर-28 में दो डीएसएस
एमडीसी सेक्टर-4 में कुल 7 बूथ
ऑक्शन में इन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की लगी बोली
सेक्टर-17 में 8 मरला के चार प्लॉट
सेक्टर-21 में एक कनाल के 4 प्लॉट,
14 मरला के 3 प्लॉट और 10 मरला के 4 प्लॉट
सेक्टर-26 में 6 मरला के 2 प्लॉट