Home » Videos » पंचकूला में गनपॉइंट पर अपहरण व फिरौती मांगने का मामला आया सामने

पंचकूला में गनपॉइंट पर अपहरण व फिरौती मांगने का मामला आया सामने

पंचकूला में गनपॉइंट पर अपहरण व फिरौती मांगने का मामला  सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया है और 3 आरोपी फरार हो गए है।

आरोपियों द्वारा पीड़ित से गनपॉइंट पर 31 लाख फिरौती की मांग की गई थी। सूत्रों के अनुसार काबू किए गए आरोपी की पहचान महाराष्ट्र पुलिस के सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी अनिल के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक पंचकूला की एक प्राइवेट फॉर्म में काम करने वाले अमित मिरचंदानी का आज 4 लोगों ने अपहरण कर लिया।

अमित मिरचंदानी को बिजनेस डील के बहाने मनसा देवी में मनु वाटिका में बुलाया जहां पर गनप्वाइंट पर उसका अपहरण किया गया। जहां पर उसके साथ करीब 3 घंटे तक मारपीट की गई व टॉर्चर किया गया।

इसके बाद आरोपियों ने अमित मिरचंदानी को अपने पिता से फोन कर 31 लाख मंगवाने की डिमांड रखी। आरोपियों ने स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया था जिसका नुकसान होने पर वह रिकवरी करने की बात कह रहे थे।

वहीं पुलिस ने मामले में पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए इस मामले में अमित मिरचंदानी की फोन लोकेशन ट्रेस कर मौके पर रेड की।

जहां से अमित मिरचंदानी को सकुशल बरामद किया गया और एक आरोपी अनिल को मौके से काबू किया गया। जबकि 3 आरोपी भागने में कामयाब हुए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से गन, चाकू व अन्य हथियार भी बरामद केर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।