मोहाली जिले के साथ पंजाब भर में बिजली संकट के बीच अब डॉमेस्टिक कंज्यूमर्स और किसानों के लिए राहत की खबर है। पंजाब में इन दिनों धान सीजन और भीषण गर्मी पड़ने से बिजली की मांग अधिक है। जीरकपुर, बलटाना, डेराबस्सी, खरड़, कुराली और मुल्लांपुर के साथ मोहाली जिले भर में लगने वाले कटों से लोग परेशान हो रहे हैं।
आपको बता दें कि तलवंडी साबो थर्मल प्लांट की दो यूनिटों के बंद होने से पंजाब में 1320 मेगावाट बिजली आपूर्ति की कमी होने से संकट गहरा गया था। जिसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा था। इससे निपटने के लिए अब पावरकॉम ने पंजाब की ट्रांसमिशन क्षमता को बढ़ाने की अपील की थी। नेशनल लोड डिस्पेच सेंटर नई दिल्ली ने पावरकॉम की अपील पर गौर करते हुए ट्रांसमिशन कपैसिटी को बढ़ाने की परमिशन दे दी है, जिसके तहत अब नेशनल ग्रिड से पावरकॉम 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली ले सकेगा।
सोमवार को भी पंजाब में बिजली की मांग 13267 मेगावाट दर्ज की गई। ऊपर से तलवंडी साबो थर्मल प्लांट के 1320 मेगावाट की दो यूनिट बंद पडऩे और रणजीत सागर डैम के 150 मेगावाट की एक यूनिट बंद होने से बिजली संकट गहरा गया था। इससे पावरकॉम के लिए बिजली की मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा था इसलिए पावरकॉम ने नेशनल लोड डिस्पेच सेंटर नई दिल्ली से पंजाब के लिए ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
अब नेशनल ग्रिड से पावरकॉम 7300 मेगावाट के बजाय 7500 मेगावाट बिजली ड्रा कर सकेगा। मंगलवार से 15 जुलाई तक पंजाब को नेशनल ग्रिड से 7500 मेगावाट बिजली ड्रा करने की अनुमति होगी। यानी 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली पंजाब को मिलेगी, जो शाम पांच बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक ड्रा की जा सकेगी।
पावरकॉम ऑफिसरों के मुताबिक इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा। साथ ही आम जनता को भी इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
तलवंडी साबो की बंद यूनिट आज से हुई शुरू
पंजाब में बिजली की मौजूदा स्थिति के बारे एक मीटिंग सोमवार को पावरकॉम के सीएमडी ए वेणु प्रसाद की अगुवाई में की गई। सीएमडी ने बताया कि तलवंडी साबो थर्मल प्लांट का हाल ही में बंद हुई यूनिट मंगलवार को दोबारा चलने की संभावना है, जिससे राहत मिलेगी। साथ ही बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों साथ राज्य लोड डिस्पेच सेंटर का दौरा किया और खपतकारों की सारी श्रेणियों के लिए बिजली सप्लाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पावरकॉम की ओर से ओपन एनर्जी एक्सचेंज मार्केट बाजार में ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध बिजली खरीद की जा रही है। चार जुलाई को पावरकॉम ने 4.07 रुपये प्रति यूनिट की लागत से 1178 मेगावाट बिजली की खरीद की।