Home » Others » चंडीगढ़ के बिजनेस मैन ने सलमान खान पर लगाया 3 करोड़ की ठगी का आरोप

चंडीगढ़ के बिजनेस मैन ने सलमान खान पर लगाया 3 करोड़ की ठगी का आरोप

मनीमाजरा के एक बिजनेस मैन ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की कंपनी बीइंग ह्यूमन के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। बिजनेस मैन का आरोप है कि कंपनी ने करार का अपना वादा नहीं निभाया है। बिजनेस मैन के मुताबिक, एनएसी मनीमाजरा में कंपनी के फ्रेचाइजी शोरूम का उद्घाटन सलमान खान को करने के लिए आना था लेकिन अब तक ना तो वह चंडीगढ़ नहीं आए हैं। यही नहीं, कंपनी की ओर से उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर अभिनेता सलमान खान समेत बीइंग ह्यूमन कंपनी के सात अधिकारियों को चंडीगढ़ पुलिस ने समन जारी किया है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई तक जवाब न आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सेक्टर-18 के अरुण गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे ने सूरत से डायमंड व ज्वेलरी का काम सीख कर बीइंग ह्यूमन के स्टाइल क्विंटेट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड का फ्रेंचाइजी शोरूम एनएसी मार्केट, मनीमाजरा में खोलने का निर्णय लिया था। इसके बाद उनकी बातचीत कंपनी के अधिकारी संतोष श्रीवास्तव और प्रसाद कापड़े से हुई।

बिजनेस मैन के मुताबिक, आवेदन के बाद कंपनी से दो लोग चंडीगढ़ आए और उनके बारे में जानकारी ली। दोनों ने बताया कि कंपनी का शोरूम खोलने के लिए एक करोड़ रुपये का माल कंपनी से खरीदना जरूरी होगा।

शोरूम का उद्घाटन व ब्रांडिंग सलमान खान खुद आकर करेंगे। उसके बाद एक करोड़ रुपये शोरूम को बनाने में लग गए। लेकिन उद्घाटन के दौरान सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा आए और उन्होंने सलमान खान की व्यस्तता का हवाला दिया। जिसके बाद आयुष शर्मा ने बताया कि जब भी सलमान चंडीगढ़ आएंगे तो शोरूम पर जरूर आएंगे।

इस बीच चंडीगढ़ के सेक्टर-16 में सलमान खान एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए लेकिन शोरूम पर नहीं पहुंचे। उसके बाद कंपनी ने परिवार के साथ बिग बॉस के सेट पर उन्हें सलमान खान से मिलने के लिए बुलाया। वहां उनसे मुलाकात भी हुई।

उसके बाद कंपनी का डेढ़ साल से ऑफिस बंद है और सॉफ्टवेयर भी अपडेट नहीं हुआ। इसकी शिकायत 2018 में कंपनी से की लेकिन उसका जवाब आज तक नहीं आया।

अरुण गुप्ता ने बताया कि हर माह शोरूम पर पांच लाख का खर्चा हो रहा है, जबकि जितने का भुगतान होता है उतने का ही माल आता है। भुगतान न होने पर माल भी रोक दिया जाता है।

अब तीन अगस्त को अनुबंध खत्म होने जा रहा है। कंपनी किसी तरह पल्ला झाडऩे की कोशिश में है। पुलिस ने  शिकायत पर सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री, सीईओ प्रसाद कापड़े, संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक को समन भेजा है।