सस्पेंड की गईं पंचकूला जिले की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर को वापस बुलाने के लिए सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, लोक सर्वहितकारी सोसायटी समेत पंचकूला की कई एसोसिएशंस एक साथ खड़ी हो गई है।
गौर हो कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉ. जसजीत कौर को सस्पेंड करने का आर्डर जारी कर नए सीएमओ की तैनाती की फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ पर आरोप लगाया था कि मार्च महीने में पंचकूला के जनरल अस्पताल में वह एक मरीज को 3 घंटे तक बेड नहीं दिला पाईं, तब कोरोना पीक पर था। इसके अलावा इसी अस्पताल में साफ-सफाई, खराब टॉयलेट, तीमारदारों के साथ बदसलूकी, इलाज में लापरवाही जैसी शिकायतों की वजह से सस्पेंड किया जा रहा हैं।
हैरानी की बात है कि सभी शिकायतें जनरल अस्पताल की हैं और गाज सीएमओ पर गिराई गई है। इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के मुताबिक पंचकूला के कई निवासियों ने मंत्री की कार्रवाई पर निंदा जाहिर की है और तर्क दिया कि जहां एक ओर डॉ. जसजीत कौर जिले में महामारी से निपटने के लिए अपनी अगली प्रमोशन की हकदार हैं, वहीं उन्हें फटकार लगाकर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा हैं।
दैनिक भास्कर को इंटरव्यू के दौरान स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मुझे डाॅ जसजीत काैर से काेई शिकायत नहीं थी। काेराेना काल में उन्हाेंने अच्छा काम ताे किया ही है। ये फैसला स्वास्थ्य मंत्री की ओर से लिया गया है और उनके पास उनकी काेई ना काेई शिकायत जरूर हाेगी। उनके पास काेई ना काेई इनपुट जरूर हाेंगे, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है।
बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पंचकूला यूनिट भी डॉ. जसजीत कौर के समर्थन में खड़ी नजर आई। एसोसिएशन का मानना है कि कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को सस्पेंड किया जा रहा है।
दूसरी ओर हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन का कहना है कि सिविल सर्जन को सस्पेंड करने से पहले सोच विचार किया जाना चाहिए था। एसोसिएशन इस मुद्दे पर डीजी हेल्थ से मिलेगा।
सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रैजीडेंट एस. के. नैयर ने भी डाक्टर कौर के सस्पेशन को लेकर निंदा जताई है।
सीडब्ल्यूए के मेंबर्स ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज, स्पीकर और स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के साथ-साथ एसीएस (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें (सीएमओ) तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो डॉ जसजीत कौर ने अपने कार्यकाल के दौरान आईसीयू बैड से लेकर ऑक्सीजन जनरेशन प्लाँट तक की सुविधा को बढ़ाया है वहीं पंचकूला को वैक्सीनेशन में दूसरे नंबर पर लाया गया है। 6 महीने में 60 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाने का काम करवाया। यही नहीं वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स में 7 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं।