Home » Punjab » पंजाब में खत्म हुआ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, वैक्सीने ले चुके लोगों को कई तरह की आजादी

पंजाब में खत्म हुआ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, वैक्सीने ले चुके लोगों को कई तरह की आजादी

कोरोना के घटते केसों की वजह से पंजाब सरकार ने राज्य में पांबदियों में ढील देते हुए वीकेंड और नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही इंडोर में अधिकतम 100 और आइटडोर में अधिकतम 200 लोगों को एकत्रित होने की भी छूट दे दी गई है। इतना ही नहीं सरकार ने सिनेमा, हॉल, बार और जिम को भी खोलने की सशर्त अनुमति दे दी है।

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को पाबंदियों में ढील का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू को खत्म किया जा रहा है। बार, जिम, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और स्पा आदि को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, इनमें काम करने वाले कर्मचारियों और विजटर्स के लिए वैक्सीन की कम से कम डोज लगा होना अनिवार्य है।

पंजाब में गुरुवार को कोरोना के 229 नए मामले सामने आए जबकि राज्य में 11 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,97,195 हो गई है तो यहां अब तक 16,157 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब एक्टिव केस घटकर 1,927 रह गए हैं।

अमृतसर, फरीदकोट और फिरोजपुर सहित कई जिलों से नई मौतों की सूचना मिली है। नए मामलों में, जालंधर में 29 मामले आए, इसके बाद पटियाला में 26 और फाजिल्का में 17 मामले सामने आए। 246 मरीजों के ठीक होने के साथ, राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 5,79,111 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक कुल 1,12,50,086 नमूनों की जांच हुई है।