वैक्सीनेशन कवरेज को लेकर यूटी चंडीगढ़ को नौवां रैंक दिया गया है। यहां सिंगल डोज में 41परसेंट तो 9 परसेंट लोगों को डबल डोज लग चुकी है। दादर नगर हवेली में सबसे ज्यादा परसेंट रिकार्ड की गई है।
हालांकि चंडीगढ़ की बात करें तो यह एक मॉडर्न सिटी है, यहां एजुकेटिड लोगों की तदाद ज्यादा है। बेहतरीन इंफ्रास्ट्रकचर के साथ हॉस्पिटल मौजूद है। बावजूद इसके वैक्सीनेशन कवरेज यहां उस मुताबिक नहीं है जैसे होनी चाहिए।
कोविन एप पर मौजूदा डाटा का मूल्यांकन करने वाले राजागिरी कॉलेज ऑफ सोशल साइंसेस कोची में एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ. रिजो जॉन के मुताबिक 18 राज्यों/यूटी में सिंगल डोज के साथ वहां की 30परसेंट लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। वहीं 24 राज्यों/यूटी में चार में कम-से-कम एक सिंगल डोज वैक्सीनेशन ले चुका है।
वहीं पड़ोसी राज्य की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में 46परसेंट सिंगल और 11 परसेंट डबल डोज के साथ वैक्सीन कवरेज है। जो चंडीगढ़ के मुकाबले ज्यादा है। इसके साथ ही पंजाब की कवरेज 20 परसेंट है जो सिंगल डोज की नेशनल एवरेज से कम है। हरियाणा की बात करें तो यहां अभी तक 28 परसेंट वैक्सीन कवरेज हुआ है।
जल्द बढेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम
वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर-16 जीएमएसएच की डायरेक्टर डॉ. अमनदीप कौर कंग के मुताबिक अब वह ओल्ड एज होम्स और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस में वैक्सीनेशन कवरेज कोबढ़ाया जा रहा हैं।
वहीं कॉलेजेस और वर्किंग प्रोफेशनल्स की सहूलियत के लिए कुछ दिन पहले हेल्थ डिपार्टमेंट ने शाम के समय भी वैक्सीनेशन के सेशंस शुरू किए हैं।