पंचकूला में साफ सफाई की हालत दिन प्रति दिन बिगड़ती ही जा रही हैं। लोगों ने खुद ही सफाई को राम भरोसे छोड़ दिया हैं। यहां के सेक्टर 9 की मार्केट के पिछली ओर गंदगी के ढ़ेर बने हुए हैं। डस्टबीन होने के बावजूद लोगों ने खुले में कुडे के बडे बडे ढेर लगा दिए हैं।
टॉयज टैक नाम से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर गंदगी के ढ़ेर की फोटो टैग की है। उन्होने अपनी इस शिकायत को डीसी पंचकूला के साथ साथ म्सुनिसिपल कार्पोरेशन को भी टैग किया है ताकि इस ओर ध्यान दिया जा सकें।
This is panchkula sector 9 market pic.twitter.com/4bQw0yKePs
— toystech (@toystechguru) July 11, 2021
फोटो में साफ़ दिख रहा है की कूड़े को कई दिन तक खुले में फेंका गया है। वहीं पंचकूला के कमिशनर धर्मवीर सिंह ने गत सोमवार से कार्यभार संभाला है। सेक्टर-14 निगम कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी हासिल की थी ।
उन्होंने कहा थी कि पंचकूला शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त करवाना उनकी प्राथमिकता है। अब देखना होगा कि सेक्टर 9 की तरफ कब ध्यान दे पाते हैं।