Home » Others » चंडीगढ़: 9वीं से 12वीं क्लास तक बच्चो के 19 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़: 9वीं से 12वीं क्लास तक बच्चो के 19 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बंद स्‍कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग ने चंडीगढ़ में 19 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक की क्लास शुरू करने की घोषणा की है। प्रशासन की ओर से कहा गया है क‍ि स्‍कूल खुलने पर क्‍लास लगाने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। इसके अलावा स्‍कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। यह निर्णेय चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मंगलवार को हुई वॉर रूम मीटिंग में लिया गया है।

साथ ही प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है। अनुमति इस शर्त के साथ दी गयी है कि सभी छात्रों और कर्मचारियों के कम से कम कोरोना वैक्सीन कि एक डोज़ लगी होनी चाहिए।

वॉर रूम में कुछ और भी निर्णेय लिए गए है:-

  • शादी जैसे सामाजिक समारोहों के लिए मेहमानों की संख्या को बढ़ाकर 200 कर दिया गया है। इजाज़त इस शर्त के साथ दी गयी है कि मेहमानों और होटल / बैंक्वेट हॉल के कर्मचारियों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज़ लगी होनी चाहिए या फिर पिछले 72 घंटों में RT-PCR कि नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
  • रॉक गार्डन और म्यूजियम कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे।
  • सिनेमा हॉल और स्पा को भी 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी।