Home » Videos » पंचकूला के साथ हरियाणा में डायल 112 हेल्पलाइन शुरू, 15 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

पंचकूला के साथ हरियाणा में डायल 112 हेल्पलाइन शुरू, 15 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

पंचकूला के साथ हरियाणा में इमरजेंसी के दौरान लोगों की मदद के लिए सोमवार को 112 की लॉचिंग की गई। इस नंबर से लोगों को तुरंत मदद मिलेगी जिसके लिए बकायदा पंचकूला के साथ हरियाणा प्रदेश में 630 इनोवा कारों के काफिले को सडक़ पर उतारा गया हैं।

हर पुलिस थाने में तकरीबन दो इनोवा दी गई हैं। पंचकूला को इनमें से 13 इनोवा मिली हैं। चार इनोवा पंचकूला को पहले ही मिल चुकी हैं, ऐसे में अब यहां 17 इनोवा हो गई हैं। जबकि पंचकूला में 8 थानों के लिए 16 में से एक अतिरिक्त इनोवा दी गई है।  लगभग 300 करोड़ रुपए की इस परियोजना के तहत कॉल सेंटर, सॉफ्टवेयर के साथ-साथ 630 नई इनोवा कारें खरीदी गई है।

सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली का उद्घाटन किया। पंचकूला के सेक्टर-3 में हेड ऑफिस के साथ-साथ कॉल सेंटर बनाया है। अगर कोई भी व्यक्ति इमरजेंसी के दौरान पूरे प्रदेश में कही से भी अपने मोबाइल फोन से 112 डायल करता है तो इस कॉल सेंटर में उनका फोन रिसीव किया जाएगा और फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन भी आ जाएगी। आपातकालीन स्थिति के लिए लांच 112 नंबर की हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर), और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए काम करेगी। यह सर्विस सप्ताह में सातों दिन चौबीसों घंटे काम करेगी और 13 जुलाई, 2021 को सुबह 8 बजे से चालू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस सिस्टम की लांचिंग के दौरान बताया कि यह हरियाणा पुलिस के हाईटेक होने की भी शुरूआत है। कल से किसी भी व्यक्ति को संकट की स्थिति में केवल 112 नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता होगी और 15-20 मिनट में उस व्यक्ति तक तुरंत पुलिस की मदद पहुंचेगी।

हरियाणा -112 आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली’ में चार भाषाओं के जानकार कर्मियों को तैनात किया है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी शामिल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 300 पीसीआर वाहन हैं, जिन्हें आने वाले समय में आधुनिक तकनीक से युक्त किया जाएगा। अगर पंचकूला और गुरुग्राम में बने सेंटर में कोई समस्या आती है तो सारा डेटा हैदराबाद में बने सेंटर में सुरक्षित रहेगा।