Home » Others » सुखना लेक खुली रहेंगी या होगी बंद ? आज प्रशासक ले सकते है सख्त फैसला

सुखना लेक खुली रहेंगी या होगी बंद ? आज प्रशासक ले सकते है सख्त फैसला

चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर आज कोविड वॉर रूम मीटिंग में सुखना लेक Sukhna Lake Chandigarh को वीकेंड पर फिर से बंद करने के आदेश जारी कर सकते हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन इस पर सख्त निर्णय लेने की तैयारी कर चुका है। लोगों को चेताने के बाद भी यहां भीड़ कम नहीं हो रही है इसलिए लेक को वीकेंड पर बंद करने के आदेश जारी कर सकते हैं।


बताया जा रहा है कि प्रशासन अब रविवार की भीड़ को देखते हुए वीकेंड पर लेक खोलने के पक्ष में नहीं हैं। पुलिस अथॉरिटी ने भी प्रशासन को ऐसी रिपोर्ट दी है। लेक पर भीड़ इतनी बढ़ रही है कि मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम की धज्जियां खुलेआम उड़ रही है। वहीं लोग मास्क उताकर खूब सेल्फी ले रहे हैं। पुलिस को देखते ही फिर मास्क लगा लिया जाता है। ऐसे में संक्रमण फैलने की पुरी संभावना है।

दूसरी लहर में बेहद हालत खराब

कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी तो प्रशासन के अधिकारियों से लेकर आम लोगों के भी हाथ-पांव फूले हुए थे। अब जब हालात सामान्य हुए हैं और कोरोना के मामले बेहद कम हो गए हैं लोग पहले की तरह फिर से लापरवाह हो गए हैं। ऐसा लग रहा है सुखना लेक पर जुट रही भीड़ दूसरी लहर से निपटने के प्रयासों पर पानी फेर देगी।

तीसरी लहर का डर

सुखना पर भीड़ का आलम देखकर अब लगने लगा है कि तीसरी लहर की दस्तक दूर नहीं है। हेल्थ विशेषज्ञ भी बार-बार इसके लिए सचेत कर रहे हैं। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सुखना पर भीड़ को देखते हुए लोगों को सख्त हिदायत दी थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुश्तैदी का भी लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा। केंद्र सरकार ने राज्यों और यूटी से इस पर सचेत रहने के निर्देश दिए थे।