Home » Others » चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर में लाखों की ज्वैलरी व नगदी चुराने का मामला दर्ज

चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर में लाखों की ज्वैलरी व नगदी चुराने का मामला दर्ज

चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में एक कोठी से करीब 70 लाख के हीरे व सोने के गहने और डेढ़ लाख की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का खुलासा होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-11 स्थित कोठी नंबर 187 में विनय दीप कौर (58) अपने बेटे अंगद (28) के साथ रहती हैं। अमर उजाला अखबार के हवाले से बताया जा रहा है कि उनका परिवार पंजाब के मलोट में जमींदार है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी कोठी में लाखों के गहने और नकदी चोरी हुई है। पुलिस को बयान में विनय दीप कौर ने बताया कि उनके घर में टाइल्स और लकड़ी का काम लगा हुआ है। नीचे वाले फ्लोर का काम खत्म होने के बाद पहली मंजिल के कमरे से सामान को शिफ्ट किया जा रहा था।

इस दौरान देखा कि आलमारी का लॉकर खुला हुआ है और अंदर से हीरे व सोने के जेवर और डेढ़ लाख नकदी गायब है। शिकायत दर्ज करवाने तक चोरी के गहनों की सूची अब तक पुलिस को नहीं सौंपी गई थी।

उनका कहना है कि जांच के बाद ही वह बता पाएंगे कि कितने के गहने चोरी हुए हैं। वहीं, परिवार की तरफ से चोरी हुए गहनों की कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात स्थल का डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने जांच कर सबूत जब्त किए